ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार प्रदेश महासंघ के आवाह्वन पर मंगलवार 22 अगस्त को चांदन प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष सह चांदन मुखिया अनिल कुमार के अध्यक्षता में चांदन प्रखंड कार्यालय परिसर में अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी चांदन अंकित कुमार को ज्ञापन सोंफा। इस मौके पर चांदन प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया एवं प्रतिनिधि मौजूद थे। आयोजित धरना प्रदर्शन में मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत को 73 वां संविधान संशोधन 29 अधिकारों को पूर्ण रूपेण ग्राम पंचायत को सौप जाए। ग्राम पंचायत की रक्षा हेतु पारित निर्णय का अनुपालन ग्राम पंचायत के चयनित योजनाओं को प्राथमिकता के साथ ग्राम पंचायत में अनावश्यक हस्तक्षेप बंद किया जाए, मुख्यमंत्री नल जल योजना कार्य जो पूरी तरह बाधित है इसे पीएचडी से हटाकर पुनः वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को सौंपा जाए, पंचायतों में बंद कबीर अंत्येष्टि योजना पुनः चालू किया जाए, आदि जैसे ग्राम पंचायत में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक पेंशन, त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों को सुरक्षा, पंचायती राज प्रतिनिधियों को
वेतन भत्ता, एवं पेंशन लागू, ग्राम पंचायत को सुचारू रूप से कार्य करने के लिए आदेशपाल एवं रात्रि प्रहरी की नियुक्ति एवं मुखिया संघ के प्रखंड कार्यालय में भवन मुहैया करने जैसे 15 सूत्री मांग पत्र पर जोर देते हुए कहां की बिहार सरकार द्वारा पंचायत के अधिकारों में कटौती के खिलाफ 16 अगस्त से 31 अगस्त तक मुखिया संघ की हड़ताल के बीच धरना प्रदर्शन आयोजित की गई है। धरना प्रदर्शन व हड़ताल समाप्त होने तक ग्राम पंचायत के सभी प्रकार के कार्यों यथा सरकारी कार्यक्रमों बैठकों का बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष के अलावा असुढा पंचायत के मुखिया मोना सिंह, उत्तरी बारने पंचायत की अनीता देवी, कुसुम जोरी पंचायत के ममता देवी, कोरिया के मालती देवी, गौरीपुर के तारा देवी, चंदवारी के गीता देवी, दक्षिणी कस्बा वसीला गायत्री देवी, दक्षिणी बारने तुलसी रजक, धनु वसार बिंदु भारती, पूर्वी कटसकरा अनीता देवी, पश्चिम कट सकरा मरियम बीवी, बरखेड़ा तेतरिया बाल किशन सोरेन, बिरनिया रणजीत पंडित, सिलजुरी गुलटन रजक, आदि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें