ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब कार्यबारियों ने बांका पुलिस प्रशासन को अपनी कामयाबी को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। प्रत्येक दिन अलग-अलग तरीके का हथकंडे अपना कर शराब की खेप अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए बांका पुलिस को चुनौतियों का सबक बना दिया है। लेकिन बांका पुलिस भी शराब कारोबारियों को मनसूबा नाकाम करने के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर जेल की सलाखों तक पहुंचा रही है। ताजा मामला झारखंड राज्य देवघर से सटे बिहार राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र चान्दन थाना की है। जहां दो अलग-अलग जगह से कुल 439 लीटर विदेशी शराब एवं शराब में प्रयुक्त किए गए तीन वाहन जप्त किया गया। साथ ही साथ तीनों वाहन के चालक सह शराब तस्कर को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चान्दन थाना अध्यक्ष नसीम खान के नेतृत्व में प्रशिक्षु ए एस आई शीला कुमारी व पुलिस बल ने सोमवार रात्रि गश्ती अभियान में पांडेहडीह मोड़ के समीप वाहन जांच के क्रम में देवघर की ओर से आ रही एक चार पहिया विक्टा वाहन को जांच के क्रम में 106.53
लीटर रॉयल स्टैग कम्पनी विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसकी मात्रा 375 ml की 125 बोतल एवं 180 ml की 71 बोतल बताई गई। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान भागलपुर जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र मनिया मोड निकासी सहीम खांन के पुत्र वसीम खांन के रूप में की गई। जबकि मंगलवार की अहले सुबह 5 बजे के करीब चान्दन थाना के पु अ नि मनोज कुमार पासवान व पुलिस बल ने चान्दन कटोरिया मार्ग के जुबडी मोड़ के समीप बोल बम का वस्त्र पहने शराब तस्कर जो अपनी काले रंग के सुजूकी कार में झंडा लगा छुपा कर ले जा रहे,समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना अंतर्गत तिराजटमनपुर निवासी रामविलास पासवान के 19 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार द्वारा इंपीरियल ब्लू कंपनी के 750 एम एल का 4 बोतल 375 ml का 2 बोतल एवं रॉयल कम्पनी के 375 ml का 376 बोतल व 180 ml का 91 बोतल शराब बरामद किया गया। वहीं इसी क्रम में दुसरी कार को जांच के क्रम में कार के बना तहखाने से रॉयल स्टैग के 375 ml की 382 बोतल 180 ml की 156 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।साथ ही साथ प्रयुक्त वाहन समेत चालक सह शराब तस्कर दरभंगा जिला के कटहलवाडी निवासी साजन साह के पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया।इस आशय की जानकारी देते हुए चांदन थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया की गिरफ़्तार तीनो शराब तस्कर के विरुद्ध आगे की कार्रवाई करते हुए बिहार मध निषेध अधिनियम एवं सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर बांका जेल भेज दिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें