Chandan News: पुलिस लगातार शराब की खेप पकड़ने में कामयाब 473 बोतल विदेशी शराब व होंडा कार समेत शराब तस्कर गिरफ्तार

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन थाना पुलिस लगातार शराब तस्करों सहित प्रयुक्त वाहन समेत भारी मात्रा में शराब जप्त करने में कामयाबी हासिल कर रही। बतादें की सावन महीना की अंतिम तिथी चल रही है। विदित हो की सावन मेला में कांवरियों को सुविधा को लेकर जिला प्रशासन के साथ साथ चांदन पुलिस लगातार चौकस रह रहे थे। लेकिन जैसे जैसे कावंरियों की भीड़ कम होती गई वैसे वैसे चांदन पुलिस देवघर कटोरिया मुख्य मार्ग पर शराब पियक्कड़ एवं शराब कारोबारियों को धड पकड़र अभियान तेज कर दिया है। इस कारवाई के दौरान मंगलवार को तीन वाहन समेत करीब 439 लीटर शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है। बावजूद बुधवार की सुबह एक होंडा कार से 177 लीटर शराब जप्त कर प्रयुक्त वाहन समेत एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा की चांदन थानाध्यक्ष नसीम खान के नेतृत्व पु अ नि मनोज कुमार पासवान व पुलिस 



बल ने गुप्त सुचना के आधार पर बुधवार की वाहन जांच के क्रम चांदन देवघर मुख्य मार्ग के बेहंगा पुल के समीप देवघर की ओर आ रहे एक होंडा कार को शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम कार के गुप्त तहखाने से  कुल 473 बोतल शराब व प्रयुक्त कार जप्त की गई। साथ ही साथ चालक सह शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान खगड़िया जिले के पसराहा थाना अंतर्गत बाबुचक निवासी धीरज कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा की शराब की खेप खगड़िया जिले में डिलेवरी के लिए ले जा रहा था। इस दौरान चंदन पुलिस के पकड़ में आ गई। आशय की जानकारी देते हुए चान्दन थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम एवं सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर बांका जेल भेज दिया गया है साथ ही साथ इस शराब की खेप में संलिप्त गिरोह का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति