Chandan News: 945000₹का आंगनबाड़ी केंद्र बेलहर विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी बारने पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 की मोहली टोला अवस्थित नव निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन 27 अगस्त रविवार को बेलहर विधायक मनोज यादव और चांदन प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार चांदन बीडिओ राकेश कुमार,सीओ प्रशांत शांडिल्य, बीपीआरओ हिमांशु शेखर द्वारा संयुक्त रूप में फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर आदिवासी बहुल समाज के महिलाओं ने विधायक मनोज यादव को पारंपरिक आदिवासी नृत्य एवं ढोल नगाड़े के थाप पर स्वागत किया गया। तत्पश्चात गणमान्य लोगों ने विधायक को बुके एवं माला पहनकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक एवं प्रखंड प्रशासनिक पदाधिकारी के संयुक्त में आंगनबाड़ी केंद्र अवस्थित प्रांगण में पौधारोपण भी किया। तत्पश्चात दक्षिणी वारने पंचायत की भैरवगंज बाजार अवस्थित भारत गैस एजेंसी प्रोपराइटर सह संचालक कामदेव पंडित के आवास अवस्थित दुकान का उद्घाटन फीता काटकर व नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। जहां भारत गैस संचालक कामदेव पंडित की ओर से मुख्य अतिथि बेलहर विधायक मनोज यादव प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार आदि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित 

किया गया। तदुपरांत बेलहर विधायक का काफिला असुठा पंचायत के बरमसिया महादलित टोला पहुंच कर गांव अवस्थित नवनिर्माण सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर सभी जगहों  के अलावा उद्घाटन समारोह के मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। जहां ग्रामीणों द्वारा विधायक मनोज यादव और प्रमुख रवीश कुमार का स्वागत किया गया। सभी उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को विधायक मनोज यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि वे सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए विधायक बने है। इसलिए वे हमेशा आपके बीच रह कर आपकी हर समस्या का समाधान करते है। इसलिए आम लोग कभी भी उनसे मिल कर अपनी समस्या रख सकते हैं। वे हमेशा आपके लिए तैयार है। इस मौके पर उत्तरी बार्ने पंचायत की मुखिया अनीता देवी व समर्थक पूर्व मुखिया सहेंद्र दास, पूर्व मुखिया सुरेश यादव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष दीपक भारती, भाजपा कार्यकर्ता अरविंद कुमार पांडेय, मनोज कुमार यादव, जदयू कार्यकर्ता तारिणी यादव, संजय यादव, पवन यादव, हेमराज यादव पप्पू दास, पैक्स अध्यक्ष प्रदीप बरनवाल, बालकृष्ण बरनवाल आशीष आर्यण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और अन्य लोग उपस्थित थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति