ग्राम समाचार,चांदन,बांका। 4 सितंबर से शुभारंभ होने जा रही परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को मिला टास्क। इस आशय की जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्दन प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एके सिन्हा ने बताया कि 11 जुलाई से आयोजित परिवार नियोजन पखवाड़ा आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर चले जाने के कारण यह कार्यक्रम सफल नहीं हुआ। जिसे देखते हुए 4 सितंबर से परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित की गई है जिसके लिए संबंधित क्षेत्र की आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को टास्क दिया गया है कि संबंधित
क्षेत्र के दंपति महिलाओं का अस्थाई विधि एवं अस्थाई विधि वाले इच्छुक लाभार्थियों से संपर्क करने के साथ-साथ जरूरत के अनुसार उत्प्रेरित कर लिस्ट तैयार कर लेना है ताकि अधिक से अधिक लोगों का परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण करने वाले महिलाओं को ₹2000 एवं प्रसव उपरांत बंध्याकरण कराने पर सरकार द्वारा उन्हें ₹3000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें