ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिले के चांदन थाना अंतर्गत डुमरथर गांव में प्रेम प्रसंग में एक स्नातक की छात्रा का जहरीले पदार्थ खाकर खुदकुशी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों के अनुसार चांदन प्रखंड क्षेत्र रामपुर गांव निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रही, जो कुछ दिन पूर्व आत्महत्या कर लिया था. जिसको लेकर उक्त युवती काफी परेशान रहती थी. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह जब ग्रामीण खेत देखने के लिए निकले, तब देखा कि गांव के पास ही "देवा स्थान" के समीप एक लड़की लावारिस स्थिति में पड़ा है. जांच पड़ताल
करने के बाद पता चला कि वह मर चुकी है. मृतक युवती की पहचान गांव के ही मनोज कापरी के 20 वर्षीय पुत्री डोली कुमारी के रूप में की गई. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद पंचायत प्रतिनिधि सहित चांदन थानाध्यक्ष नसीम खान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है एवं पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुड़ गई हैं. थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि प्रथम दृष्टांत मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें