ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड अंतर्गत प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षिका सविता कुमारी ने विद्यालय के बच्चों को गुड टच एवं बेड टच का गूर सिखाई। इस इस बात को लेकर शिक्षिका सविता कुमारी ने बताई की आए दिन बच्चे बच्चियां किसी असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा शिकार हो रही है। जिस कारण बच्चियों को आत्म स्वालंबन बनने के लिए गुड टच एवं
बेड टच का परिभाषा बताया जा रहा है। आज के दौर में अगर कोई आपको टच करता है और आपको अच्छा लगता है या स्नेह की अनुभूति होती है, तो यह गुड टच कहलाता है। इसको आप अपनी मां, पिता, बड़ी बहन, दादी के टच से फील कर सकते हैं। बैड टच क्या होता है ? जब कोई व्यक्ति आपको इस तरह से छूता है कि आप इससे असहज महसूस करते हैं या फिर उस व्यक्ति का छूना आपको बुरा लगता है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें