ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सुरक्षित शनिवार के तहत चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय चान्दन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार के नेतृत्व में बच्चों द्वारा सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आयोजित कर शराब एवं इसके दुष्प्रभाव के संबंध में एक लघु नाटिका प्रस्तुत प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ सुरक्षित शनिवार के अंत में विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। संस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही रोचक पूर्ण रहा।
खासकर बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए रिकॉर्डिंग डांस पर खूब थिरके। बच्चों द्वारा किए गए प्रस्तुति पर परिवार ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उत्साहित किया। विदित हो कि कन्या मध्य विद्यालय चान्दन के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार के नेतृत्व में विभिन्न तरह के आयोजित खेल में बच्चों ने प्रखंड के साथ-साथ जिले में नाम रोशन कर रहा है।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार सहायक शिक्षक अवधेश कुमार शिक्षिका शशि कुमारी सुनीता कुमारी सुमन कुमारी मनीषा कुमारी नीलम कुमारी एवं राखी कुमारी उपस्थित थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें