ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 अवस्थित जल मीनार में लगे समरसेबल चोरी होने से ग्रामीणों को पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। इस बाबत पंप संचालक सह वार्ड सदस्य कैलाश तांती ने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले 6 नंबर वार्ड के लेटवा गांव स्थित बने जल मीनार का पूर्व में बोरिंग फेल हो गया था। इसे लेकर जल मीनार से कुछ दूर हटकर नया बोरिंग
कराया गया है। नया बोरिंग कराने के बाद नया मोटर समरसेबल लगाया गया था।लेकिन दो दिन पानी चलाने के बाद बीते 8 अगस्त कि रात अज्ञात चोरों ने बोरिंग में लगे समरसेबल सहित सौ फीट विद्युत तार चोरी कर लिया। जिससे लोगों के पानी की भारी किल्लत उठानी पड़ रही है। जिसे लेकर पंप संचालक कैलाश तांति ने आनंदपुर ओपी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इधर आनंदपुर ओपी पुलिस जांच में जुट गई है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें