ग्राम समाचार,चांदन,बांका। कुष्ठ रोग खोज अभियान एवं सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के पुरानी अस्पताल के सभागार में प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर प्रखंड क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा डॉक्टर एके सिन्हा स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह बीसीएम संजय कुमार प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार बीएम यूनिसेफ पंकज झा आदि स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ दर्जनों आशा एवं आशा फैसिलिटेटर मौजूद थे। बैठक में 19 अगस्त से 28
अगस्त तक चलने वाली कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया साथ ही साथ 11 सितंबर से होने वाली सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई। बता दें कि सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ओं की हड़ताल के कारण आयोजित कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हो गया था। जिस कारण स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम सितंबर माह ले जाना पड़ा। वही कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर माइक्रो प्लान के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति को जांच कर अस्पताल भेजने का विस्तृत जानकारी दिया गया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें