ग्राम समाचार, धोरैया:- बसबिट्टा मोड़ के पास साइकिल व बाइक में हुई जोड़दार टक्कर, में हुआ तीन युवक ज़ख्मी। धोरैया अस्पताल में किया भर्ती? जानकारी के मुताबिक बताया गया कि पंजवारा धोरैया मुख्य मार्ग पर बसबिट्टा मोड़ के पास साइकिल व बाइक सवार में आमने सामने में हुआ जोड़दार टक्कर। हुआ तीन युवक ज़ख्मी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि बड़ा टोला बेलडीहा गांव निवासी रोहित कुमार गोस्वामी साइकिल से धोरैया आ रहा था। जबकि रजौन थाना क्षेत्र के मुरादपुर के सोनू कुमार व रंजन कुमार बाइक से पंजवारा की ओर जा रहा था। वहीं दोनों में बसबिट्टा मोड़ के पास आमने सामने की टक्कर हो गई। वहीं तीनों युवक गिर कर ज़ख्मी हो गई।। एवं तीनों युवक की सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के उपरांत मुरादपुर गांव निवासी सोनू कुमार एवम बड़ा टोला बेलडीहा गांव निवासी रोहित कुमार को गंभीर चोट लगने के दौरान दोनों युवक को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया। वहीं ड्यूटी के दौरान चिकित्सा प्रभारी डाo विशाल शेखर के द्वारा तीनों जख्मी युवक का ईलाज किया गया। गंभीर स्तिथि को देखते हुए दो युवक को मायांगज रेफर कर दिया।
* संवाददाता:- अजय आर्यन, धोरैया, बांका।*
बसबिट्टा मोड़ के पास
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें