ग्राम समाचार, धोरैया:- बसबिट्टा मोड़ के समीप बाइक सवार व स्कूटी सवार के बीच हुई टक्कर, एक महिला तथा एक पुरुष हुआ जख्मी। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि धोरैया पंजवारा मुख्य मार्ग के बसबिट्टा मोड़ के समीप कचराती गांव निवासी प्रमोद गोस्वामी बाइक से धोरैया आ रहा था, जबकि झारखंड के बसंतराय थाना क्षेत्र के बाघाकोल निवासी महिला अफरोजा खातून स्कूटी से पंजवारा की ओर जा रही थी। इसी दौरान बसबिट्टा मोड़ के पास दोनों जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों गिरकर जख्मी हो गई। वहीं आनन फानन में स्थानीय लोगों ने फौरन सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया। जिससे ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने ईलाज के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं बता दें कि बसबिट्टा मोड़ के पास प्रतिदिन दुघर्टना में वृद्धि होती जा रही है।
संवादाता:- अजय आर्यन, ग्राम समाचार, धोरैया, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें