पढ़ाई के लिए गोद लिए बच्चों को पठन सामग्री भेंट करते ओमप्रकाश व अमित यादव |
ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया प्रखंड के ग्राम पंचायत सांपचला बड़ा बागान हटिया मैदान के पास यदुवंशी महासभा मसलिया की एक बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता शिव शंकर यादव ने किया बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का सर्वप्रथम स्वागत किया गया तत्पश्चात गांव के समाजसेवी युवा ओम प्रकाश यादव के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में वर्ग प्रथम से बारहवीं तक के कमजोर परिवार के 3 बच्चों का पढ़ाई का भार उठाने का निर्णय लिया गया । जिसमें रवि महतो,दिवाकर महतो व मानव यादव का चयन किया गया। इन बच्चों को 12वीं तक की पढ़ाई संबंधित सभी खर्चे का भार ओम प्रकाश यादव ने लिया । उन्होंने बताया कि यादव समाज शिक्षा के क्षेत्र में आज भी पिछड़ा है कमजोर होने के कारण बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे इसकी जानकारी जैसे ही उन्हें मिली यह निर्णय लिया गया । बैठक में अन्यान्य सदस्यों ने यादव समाज के उत्थान को लेकर अपने सारगर्भित विचार रखें। कहा कि अहीर अर्थात यादव अभिर शब्द से बना है जिसका अर्थ ही होता है कभी न डरने वाला। यादव समाज सदैव पराक्रमी निर्भीक बलवान व कुशाग्र बुद्धि वाला जाति रहा है। समय के साथ इनके इतिहास को छुपाया गया।जिस कारण अपने गौरवमय इतिहास को भुला बैठा। लेकिन अब यदुवंशी समाज को जागने की आवश्यकता है। मौके पर बहादुर महतो शिव शंकर यादव सौरव यादव अमित यादव गिरिधारी यादव रवि यादव शेखर यादव मंतोष यादव प्रीतम यादव रमेश यादव भीम महतो,चंद्रशेखर यादव विवेकानंद यादव नवीन यादव गौरी शंकर यादव आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें