-
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- रेडक्रॉस गोड्डा के अपील पर स्थानीय सदर अस्पताल स्थित ब्लड सेंटर के सहयोग से बुधवार को एसबीएसएसपीएस कॉलेज पथरगामा द्वारा कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जहां कुल दस दाताओं ने रक्तदान कर युवा छात्रों के सामने एक सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य करते हुए कॉलेज का भी मान बढ़ाया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि रक्त दाताओं में कॉलेज के विजय कुमार, राजीव कुमार गुप्ता, शुभम स्वराज, हेमंत कुमार, मो. फरहान, शिवम, विज्ञान चंद्र विवेक, विक्की कुमार शर्मा एवं आशीष कुमार दास के अलावा प्रगतिशील युवा संघर्ष समिति की ओर से भागवत शर्मा शामिल हैं। इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. बसंत नारायण, पीवाएसएस के पदाधिकारी प्रसेनजीत सिंह व समस्त प्राध्यापक गण के अलावा ब्लड सेंटर के तकनीशियन राजेश कुमार राजू, पैथोलॉजिस्ट डॉ. सुनील राम, स्टाफ नर्स अनिता मरांडी, मो. शाहिद सिद्दीकी, तरुण कुमार एवं बिनोद कुमार सिंह उपस्थित थे। श्री झा ने बताया कि इसके पूर्व जुलाई माह में एसडीओ सह वाइस प्रेसिडेंट रेडक्रॉस गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा के निर्देश पर कॉलेज में रेडक्रॉस गोड्डा द्वारा ब्लड डोनेशन अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें