ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- वोलेंटियरी ब्लड डोनेशन एसोसिएशन झारखण्ड द्वारा झारखंड के विभिन्न जिला में चलाए जा रहे अवेयरनेस कार्यक्रम तहत रविवार शाम स्थानीय आईएमए भवन में रक्तदान जागरूकता सह समिति गठन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत एसोसिएशन जमशेदपुर से आए संस्थापक पदाधिकारियों में सुनील मुखर्जी एवं प्रदीप घोसाल ने रक्तदान अभियान से जुड़े संस्था प्रमुख एवं स्वैच्छिक रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए एवं दृश्य माध्यम से रक्तदान से होने वाले शारीरिक व सामाजिक फायदों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा, कोषाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय, सदस्य सह ब्लड सेंटर लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार "राजू", मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष प्रीतम गाडिया, नेहरू युवा कें द्र के प्रीतम महतो, हेल्पिंग हैंड से मलिक सिन्हा, जनता शक्ति संघ से सरयू प्रसाद मांझी व शिशुपाल कुमार, विद्या विहार के संस्थापक आशीष कश्यप, रक्तदाता जुगनू अली, इमरान अंसारी व अमित कश्यप, मारवाड़ी महिला समिति अध्यक्ष वीणा टेकरीवाल, सचिव अनु पोद्दार, सदस्य कंचन गडिया, नीतू गडिया, लक्ष्मी मित्तल, श्वेता टेकरीवाल, सरिता टेकरीवाल, सरिता टेकरीवाल, सरिता टेकरीवाल, किरण बजाज, कृष्णा अग्रवाल, सरिता गाडिया आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें