Godda News: खेल दिवस पर रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  झारखंड सरकार खेलकूद, कला संस्कृति, पर्यटन एवं युवा कार्य निदेशालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय गांधी मैदान पर रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में महिलाओं की चार एवं पुरुषों की चार टीम शामिल हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने मेजर ध्यानचंद के तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों के नाम अपने संबोधन में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवनवृत्त पर सविस्तार प्रकाश डालते हुए हॉकी के साथ - साथ राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता की जानकारी दी तथा जिला के खेल एवं खिलाड़ियों के चंहुमुखी विकास के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। पुरुष वर्ग में जहां स्थानीय पहलवानों की टीम गोड्डा रेसलर्स विजयी रही वहीं उपविजेता खिताब नेटबॉल "ए" के नाम रहा। दूसरी ओर महिला वर्ग के खिताब पर आवासीय बालिका वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र का कब्जा रहा जबकि ब्लू स्टार क्लब उपविजेता रही। शक्ति कुमार एवं मोनालिसा कुमारी मैच रेफरी थे। मंच संचालन कुश्ती एवं हॉकी संघ सचिव सुरजीत झा ने किया। विजेता एवं उपविजेता टीम के अलावा हालिया संपन्न स्टेट एवं नेशनल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आवासीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र की पांच प्रशिक्षु बसंती कुमारी, पूनम कुमारी, बिंदिया कुमारी, अंजनी कुमारी एवं आशा कुमारी को विशेष तौर पर अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ सचिव देवाशीष झा, बैडमिंटन संघ कोषाध्यक्ष मो. आसिफ, हॉकी एवं कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष आशुतोष झा व संयुक्त सचिव अमरेंद्र सिंह बिट्टू व दयाशंकर, नेटबॉल संघ सचिव गुंजन झा, सेपकटाकरा संघ सचिव प्रियव्रत परमेश आदि उपस्थित थे। उपस्थित सभी खेल संघ के पदाधिकारियों द्वारा नव नियुक्त जिला खेल पदाधिकारी का स्वागत - अभिनंदन अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से किया गया।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें