ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड सरकार खेल कूद, काला संस्कृति एवं पर्यटन निदेशालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला खेलकूद विभाग द्वारा मंगलवार को सुबह 8 बजे राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय गांधी मैदान में रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय का निर्णय सोमवार को समाहरणालय अवस्थित खेल कार्यालय में आहूत बैठक में ली गई। नवनियुक्त जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों में देवाशीष झा, सुरजीत झा, आशुतोष झा, शक्ति कुमार, गुंजन झा, मो. आसिफ, प्रियव्रत परमेश एवं मोनालिशा कुमारी शामिल हुई। उक्त प्रतियोगिता में किसी भी आयु वाले प्रतिभागियों की कोई भी 8 सदस्यीय टीम प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व तक निःशुल्क शामिल हो सकती है।
Godda News: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर होगी रस्सा कशी प्रतियोगिता
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड सरकार खेल कूद, काला संस्कृति एवं पर्यटन निदेशालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला खेलकूद विभाग द्वारा मंगलवार को सुबह 8 बजे राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय गांधी मैदान में रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय का निर्णय सोमवार को समाहरणालय अवस्थित खेल कार्यालय में आहूत बैठक में ली गई। नवनियुक्त जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों में देवाशीष झा, सुरजीत झा, आशुतोष झा, शक्ति कुमार, गुंजन झा, मो. आसिफ, प्रियव्रत परमेश एवं मोनालिशा कुमारी शामिल हुई। उक्त प्रतियोगिता में किसी भी आयु वाले प्रतिभागियों की कोई भी 8 सदस्यीय टीम प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व तक निःशुल्क शामिल हो सकती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें