ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। बुधवार को कटोरिया प्रखंड सभागार में आपूर्ति पदाधिकारी संदीप बरनवाल ने प्रखंड के डीलरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें लाभुकों के आधार स्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया। बता दे की कटोरिया प्रखंड में अब तक 86% आधार सीटिंग पूरा कर लिया गया है। जो पहले से काफी बेहतर है। वहीं पंचायत के प्रवासी मजदूरों का नया राशन कार्ड बनाने को लेकर फॉर्म भरने का निर्देश दिया । जबकि गोदाम से अनाज प्राप्त करने वाले
डीलरों को 24 घंटे के अंदर अनाज रिसीव करने का सख्त निर्देश। ऐसा नहीं करने वाले दलों के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी जानकारी दी। वहीं स्टॉक वेरिफिकेशन के लिए भी आपूर्ति पदाधिकारी ने जानकारी दी ।एवं हर हाल में एक सप्ताह के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव, मुकेश रजक, सुशील यादव अभिषेक कुमार, मुनाजिर हुसैन गुण सागर यादव अखिलेश चौधरी तस्लीम अंसारी के अलावे अवधेश सिंह उपस्थित थे।
धर्मेन्द्र रतन,ग्राम समाचार संवाददाता,कटोरिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें