ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। कटोरिया प्रखंड अंतर्गत बसमत्ता पंचायत के मालवथान गांव में एक गरीब परिवार पर कुदरत का कहर इस कदर बरपा।की 4 बच्चों के सिर से माता और पिता दोनों का साया उठ गया। बता दें की 3 साल पहले माता की मौत, अब पिता की मौत के बाद चारों बच्चे अनाथ और बेसहारा हो गए हैं। ग्रामीणों की सहयोग से शुक्रवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। जिसका खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन सहित स्वयं सेवी संस्थान में हड़कंप मच गया। खबरों पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को जिला बाल संरक्षण इकाई बाँका के सहायक निदेशक अभय कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ बिनय कुमार सिंह, बाल कल्याण समिति के सदस्य किरण सिंह,बिपुल कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी कटोरिया प्रेम प्रकाश व 1-2 स्वयं सेवी संस्थान के भी सदस्य चारों अनाथ बच्चों से मिलने मालवथान गांव पहुंचे।जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि परवरिश योजना के तहत
अनाथ बच्चे को लाभ दिया जाएगा।तत्काल चाइल्ड लाइन की ओर से खाने पीने की व्यवस्था कर दी गई है। वहीं कटोरिया बीडीयो प्रेम प्रकाश ने चारो बच्चों को आर्थिक सहयोग के साथ प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ देने का अस्वाशन दिया। ज्ञात हो की 4 मासूम बच्चे में एक बच्ची मानसिक रूप से बीमार के सिर से गुरुवार को एकमात्र सहारा पिता जगदीश यादव का साया उठ गया है।मालूम हो तीन वर्ष पहले 4 मासूम बच्चों की माता मुखड़ी देवी के साड़ी में आग, लगकर जल जाने के कारण मौत हो गई थी।वहीं गुरुवार को एक मात्र सहारा पिता जगदीश यादव था, जो बीमारी व गरीबी के कारण इलाज नहीं कर पाने के कारण उनका मौत हो गया।जिनके 4 मासूम बच्चे धनसी कुमारी 13 वर्ष,मनू कुमार 8 वर्ष, शुगा कुमारी 6 वर्ष व मानसिक रूप से बीमार पुत्री नेहा कुमारी 10 वर्ष है।चारों बच्चे अनाथ व बेसहारा हो चुके हैं। तत्काल उसका लालन पालन पड़ोसी के हाथों में हो रहा है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें