ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। कटोरिया क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत मालवथान के आदिवासियों द्वारा झुमरियाबरन मैदान में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट खेल का आयोजन किया गया।जिसमें आठ टीमों के खिलाड़ीयों ने सदस्यता देकर भाग लिया।भाग लेने वाले टीमों मे नकटी,बसमत्ता,जुनीयर बसमत्ता,जमदाहा, सिम्बुकुरम,खुट्टाबारी,धानवरन ओर एफ.सी मिलनब्वाय के खिलाड़ीयों ने मिलकर फुटबाल टूर्नामेंट खेला।जिसमें से फस्ट प्राइज धानवरन के टीमों को 2000 रूपया देकर सम्मानित किया गया।वहीं दूसरा प्राइज खुट्टाबारी के टीमों को
1500 रुपया देकर सम्मानित किया।साथ ही थर्ड प्राइज वाले बसमत्ता के खिलाड़ीयों को 1000 रूपया दिया ओर फोर्थ प्राइज जितने वाले जुनीयर बसमत्ता के खिलाड़ीयो को 1000 रुपया देकर सम्मानित किया।जिसमे मुख्य रूप से इस फुटबाल टुर्नामेंट खेल के कप्तान राजकुमार बेसरा,उपकप्तान सोनेलाल सोरेन के साथ अन्य सदस्यों मे सामिल सुचित यादव, रसीक लाल बेसरा, चन्द्रशेखर यादव, महाशय सोरेन मोतीलाल हेंब्रम, चुन्नीलाल टुडू ओर बहुत सारे दर्शक मैदान मे मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें