घटना करीब 12.30 बजे की बताई जा रही है। अजय जयसवाल ने बताया कि अपराधी मोटर सायकिल पर 5-6 की संख्या में आए थे, सभी के चेहरे पर नकाब था।
प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार अपाधियों ने उनके ऊपर भी देशी कट्टा दूर से ही तान रखा था, ताकि वे दहशत में रहे और हो हल्ला न कर सके। घटना में अजय जयसवाल का छोटा भाई संजय जायसवाल उर्फ पीकू जख्मी हो गया है। डकैती की घटना को अंजाम देने के दौरान आपराधियों ने चार राउंड फायरिंग करने की बात भी कही जा रही है।
दिन दहाड़े डकैती की इस घटना में करीब 5 से 10 लाख तक की ज्वेलरी और नकदी के लूटे जाने की संभावना जताई जा रही है।
महागामा पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही,पुलिस ने घटना स्थल पहुँच कर घटना की जानकारी ली तथा जिले के सभी थानों को अलर्ट करते हुए घायल को इलाज के लिए महागामा हॉस्पिटल भेजते हुए छानबीन शुरु कर दी।
सूत्रों के अनुसार दो मोटर सायकिल एवं तीन अपराधी के आलवे लूटे हुए कुछ समान के साथ एक झोले में दो देशी कट्टा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस कार्यवाही के दौरान खबर लिखे जाने तक एक अपराधियो की कथित मौत की सूचना मिल रही है।
- ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार, महागामा(गोड्डा)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें