ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। चीर नदी पर पंजवारा में निर्माणाधीन पुल के समानांतर वाहनों के परिचालन के लिए बनाया गया डाइवर्सन बीते दो दिनों से हो रही बरसात में कीचड़मय हो गया है।जिस वजह से इसके जरिये वाहनों के परिचालन में असुविधा हो रही है।बीते माह पानी के तेज बहाव में टूट जाने पर फिर से बनाए गए डाइवर्सन
के टूटे हिस्से की कालीकरण नहीं होने की वजह से वहाँ जलजमाव हो गया है जिस वजह से डाइवर्सन पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई एवं खासकर दो पहिया वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक गुजरना पड़ रहा है। वहीं कीचड़युक्त बालू के पूरे डायवर्सन पर फैल जाने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें