ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। मुख्यमंत्री नली गली योजना के तहत जहां पंचायतों के गली मोहल्ले के स्वरूप में बदलाव आया है वही कई गांव टोले अभी भी पक्की नाली से वंचित हैं वहाँ अबतक पक्की नाली नहीं बन पाया है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यही हाल बाराहाट प्रखण्ड के लौढ़िया खुर्द पंचायत के वार्ड नं एक अंतर्गत चचरा गांव के मंडल टोला का भी है जहां अब तक पक्की नाली का निर्माण नहीं होने से कच्ची नाली में ही टोले का अपशिष्ट जल बहता है जिससे लोगों को गंदगी एवं बदबू झेलनी पड़ रही है ।नाली के पास घास एवं झाड़ उग आए हैं एवं बरसात के दिनों में नाली में जमे जल में मच्छरों के उत्पन्न होने से संक्रामक बीमारियों
के बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। इस को लेकर ग्रामीण पुरुषोत्तम मंडल, उपेंद्र मंडल ,मुकेश मंडल, गुरुचरण मंडल ,मुन्ना मंडल सीता कुमारी ,उमेश मंडल ,दौलती देवी विदो मंडल सहित अन्य का कहना है कि पंचायत के वार्ड नं एक मे आने वाले उनके टोले में अब तक पक्की नाली नहीं बन पाई है जिस वजह से वह घर के दरवाजे पर सड़ांध की वजह से बैठ नहीं पाते हैं एवं बीमारियों का खतरा उत्पन्न होने के साथ ही इससे साफ सफाई की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों ने शीघ्र पक्की नाली निर्माण की मांग की है। वही मामले को लेकर वार्ड सदस्य शकुंतला देवी ने बताया कि नाला निर्माण का जियो टैगिंग करा दिया गया है राशि उपलब्ध होते ही काम शुरू किया जाएगा।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें