ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- तड़के सुबह 11:00 के आसपास प्रखंड मुख्यालय के कन्या उच्च विद्यालय के पास लगा हुआ ट्रांसफार्मर में 11000 वोल्ट का तर सट जाने से जोरदार आवाज के साथ जहां ट्रांसफार्मर का हॉर्न उड़ गया वही उस ट्रांसफार्मर से जुड़े लगभग डेढ़ दर्जन उपभोक्ताओं का बिजली का मीटर तो उड़ा ही साथ ही साथ बल्ब,पंखा, फ्रिज, इनवर्टर, कूलर, एयर कंडीशनर आदि जल गए| बिजली मीटर और बल्ब के फटने से दहशत में आए लोगों में भगदड़ सी मच गई| हालांकि सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने लगभग डेढ़ घंटा के अथक प्रयास के बाद विद्युत व्यवस्था चालू कर दिया| एक अनुमानत लगभग 12 लाख मूल्य के विद्युत उपकरणों का सर्वनाश हो गया| मालूम हो कि लगभग आज से डेढ़ माह पूर्व बड़ी दुर्गा मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर में यही घटना हुई थी जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं का लाखों का नुकसान हो गया था|
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें