ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- एसबीएस,एसपीएस जनजातीय डिग्री कॉलेज पथरगामा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पथरगामा नगर इकाई द्वारा हेल्प डेस्क लगाया गया। हेल्प डेस्क के जरिए सेमेस्टर वन में नामांकन हेतु आने वाले छात्रों को जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। नामांकन के लिए किस दस्तावेज की जरूरत होगी किस काउंटर पर सारी प्रक्रिया होगी आदि बातो की जानकारी विद्यार्थी परिषद की छात्र इकाई के द्वारा दिया जा रहा था । छात्रों के मदद के लिए पथरगामा नगर मंत्री अंकित मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित हेल्प डेस्क से नए छात्रों को काफी सहूलियत मिली। इस संबंध में अभाविप नगर मंत्री अंकित मिश्रा ने बताया कि सेमेस्टर वन की नामांकन के लिए दस्तावेज लिया जा रहा है। बताया कि नामांकन कराने में परेशानी न हो इसके लिए अभाविप कॉलेज में हेल्प डेस्क लगा कर स्टूडेंट को फॉर्म भरने में सहयोग प्रदान कर रहा है। हेल्प डेस्क के माध्यम से नामांकन फॉर्म के अलावा कॉलेज से जुड़ी हर प्रकार की समस्या का समाधान किया गयो| श्री मिश्रा ने कहा कि अभाविप हमेशा छात्रों से जुड़ी समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर रहता है| मौके पर अम्बुज कुमार, परदेशी कुमार, अमित कुमार, शशि कुमार, परमानन्द मण्डल आदि मौजूद थे।
अमन राज:- पथरगामा संवाददाता
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें