Pathargama News: कुएं में डूब कर नाबालिग लड़की की हुई मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा




ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- अपराह्न
4:00 बजे के आसपास पथरगामा चौक पर मिठाई दुकान में काम करने वाले  कमलडीहा निवासी सिवन ततवा की 12 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी का कुएं में डूबने से मौत हो गई l जानकारी के अनुसार नीतू कुमारी घर के पीछे बकरी चराने गई हुई थी इसी दौरान नहर के समीप कुएं में फिसल कर डूब गई l  जानकारी मिलते ही परिजनों की मदद से उसे कुएं से निकलकर ऑटो रिक्शा पर लादकर पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया| डॉक्टर ने उनके नाजुक हालत को देते हुए बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया l हड़बड़ी में परिजनों ने उसे उसी ऑटो रिक्शा पर लेकर सदर अस्पताल की ओर निकल गए जहां रास्ते में ही लड़की ने दम तोड़ दी|परिजनों ने पथरगामा जिला परिषद सदस्य पूर्वी अमित कुमार भगत और पथरगामा मुखिया प्रतिनिधि उज्जवल कुमार भगत तथा चिलकरा गोविंद पंचायत के मुखिया प्रकाश दास के अगुवाई में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान पर एंबुलेंस मुहैया नहीं करने ने और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप का लगाते हुए लाश को गोड्डा पथरगामा मुख्य पथ एन एच 133 पर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने रखकर सड़क जमकर हंगामा किया l

  मौके पर  महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी, महागामा थाना प्रभारी अरुण कुमार, बसंत राय थाना प्रभारी विनीत कुमार, पथरगामा प्रखंड प्रमुख अवधेश कुमार साह, पथरगामा प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार, अंचल अधिकारी संतोष बैठा, अवर निरीक्षक पथरगामा मनोज पांडे, मिथुन स्वर्णकार द्वारा दलबल के साथ पहुंच कर  5:30 तक मामले को समझा बूझकर इस आश्वासन के साथ जाम को तुड़वाया गया कि सरकारी जो भी प्रावधान होगा मुहैया करवाया जाएगा l पंचनामा के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान का कहना है कि उनसे किसी ने भी एंबुलेंस की मांग नहीं की थी|

  अमन राज संवाददाता पथरगामा:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति