राज्य के स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के आह्वान पर रविवार को हिसार बस स्टैंड के सामने जिंदल पार्क में मीटिंग का आयोजन किया जाएगा जिसमें आश्रित परिवारों के सदस्य सरकार द्वारा दी जा रही मुलभूत सुविधाओं और अन्य राज्यों में दी जा रही मुलभूत सुविधाओं के बारे में विचार- विमर्श करेंगे। जिससे आश्रित परिवारों को उनका अधिकार मिल सके। आने वाले समय में वे अपनी बात भिन्न भिन्न तरीको से सरकार के सामने रखेंगे और राज्य सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी के लिए रोष प्रकट करंगे। स्वतंत्रता सेनानी परिवार सदस्य दीपक कादयान, परवीन नैन, बलदेव सिंह बिश्नोई, नवनीत बल्हारा, प्रीति बेनीवाल, डॉ संजीत सांगवान, सुनील जून द्वारा सभी राज्य स्वतंत्रता सेनानी परिवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे 11 बजे हिसार बस स्टैंड के सामने जिंदल पार्क में पहुंचे तथा अपने विचार रखे।
Home
Uncategories
Rewari News : हिसार में 27 अगस्त को होगी राज्य स्वतंत्रता सेनानीयों के आश्रितों की बैठक :: श्रीभगवान फौगाट
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें