रेवाड़ी में सोमवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बीकानेर पर इंटेंसिफाइड मिशन इंद्रधनुष सेशन का उद्घाटन श्रीमती सरोज मेहरा जिला पार्षद (चेयरमैन जिला प्रशासन एवं वित्त) व डॉ मंजूरानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगायचा अहीर के कर कमलों द्वारा किया गया इस सेशन में जन्म से लेकर 5 वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को ऐसी बीमारियों से बचाव के टीके लगाए गए जिनका वैक्सीन से बचाव किया जा सकता है पार्षद महोदया ने गांव से आए सभी लोगों को इस कैंप में अपने परिवार के इस उम्र के सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के बारे में बताया व सभी ड्रॉप आउट व लेफ्ट आउट बच्चों व गर्भवती महिलाओं को इस कैंप के दौरान टीकाकरण करवाने के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण वैक्सीन से नवजात शिशु गलघोटू काली खांसी धनुषबाय निमोनिया पोलियो रूबेला खसरा आदि जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं। इस से शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को रोका जा सकता है। ये टीकाकरण परिवार और समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। अपने नवजात शिशुओ का टीकाकरण करके हम अपने समुदाय के सबसे जोखिम ग्रस्त सदस्य जैसे नवजात शिशुओ और गर्भवती महिलाओ की सुरक्षा कर सकते हैं। पूर्ण टीकाकरण को गति प्रदान करके वंचित लोगों तक पहुंच बनाने के लिए भारत सरकार ने एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम इंटेंसिफाइड मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम प्रारंभ किया है। यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है। यह टीकाकरण सभी शिशुओं को बीमारियो से बचाव करता है एवं उन्हें फलने फूलने के लिए सुरक्षा प्रदान करता है। सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीकाकरण का प्रसार महत्वपूर्ण है। इस दौरान सुखबीर, दीपक, सुनीता, शिवानी, साधना, रेखा, पूनम, आदि स्टाफ सदस्य और श्री धनीराम मेहरा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : बीकानेर में जिला पार्षद सरोज मेहरा ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर इंद्रधनुष मिशन का शुभारंभ किया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें