भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रधान समय सिंह ने बताया कि रेवाड़ी क्षेत्र मे बाजरे की फसल में बीमारियों का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है। कीड़ों व सुंडी के प्रकोप से बाजरे की आधी से ज्यादा फसल नष्ट हो चुकी है। रेवाड़ी के किसान भवन में आज किसानों की बैठक संपन्न हुई। जिसने बाजरे के किसानों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया व खेती-बाड़ी में बढ़ती हुई समस्याएं और दिन प्रतिदिन बढ़ती लागत के बारे में विचार विमर्श किया। बाद में सभी किसानों ने व भारतीय किसान यूनियन चढूनी के पदाधिकारियों में ज्ञापन सौंपकर डीसी साहब को इस समस्या के बारे में अवगत कराया। यूनियन में मांग रखी है की 2 दिन के अंदर पूरे क्षेत्र में ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव कराया जाए ताकि बाजरे की फसल को बीमारियों से छुटकारा मिले। प्रधान समय सिंह ने बताया कि अगर प्रशासन 2 दिन किसानों की समस्या का समाधान नहीं करता है तो एक बहुत बड़ा आंदोलन करने पर किसान मजबूर होंगे । 2 दिन बाद किसानों की बैठक बुलाकर आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर समय सिंह प्रधान, सवाचंद नंबरदार रोझूवास, राज सिंह ढिल्लों, मुन्नी देवी बूढ़पुर, लोकेश्वर बावल, विपिन पूनिया अशोक नंबरदार आदि मौजूद रहे।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : बीकेयू चढूनी संगठन ने बाजरे की फसल में बीमारियों के प्रकोप के चलते डीसी को ज्ञापन सौंपा
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें