Rewari News : रक्तदान महादान रक्तदाताओं को स्वयं पर होना चाहिए गर्व : डा. सदफ



रेवाड़ी, 16 अगस्त चेयरपर्सन, अस्पताल कल्याण विभाग, जिला रेडक्रास सोसायटी रेवाड़ी डा. सदफ ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर स्वस्थ और निरोगी होता है। उन्होंने रक्तदाताओं का आह्वान किया कि वे रक्तदान शिविरों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करते हुए रक्तदान करते रहे और जरूरतमंदों को जीवनदान देते रहें। चेयरपर्सन डा. सदफ बुधवार को जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में आयोजित रक्तदान शिविर को बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करने उपरांत संबोधित कर रही थीं। रक्तदान शिविर में मोहिनी स्वप्रिल पाटिल ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। 



चेयरपर्सन डा. सदफ ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदाताओं को स्वयं पर गर्व होना चाहिए कि उनका खून किसी व्यक्ति का जीवन बचाने में काम आ रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे जीवन में रक्तदान अवश्य करें। बहुत से ऐसे मरीज होते हैं, जिनको इलाज के लिए रक्त की जरूरत होती है। यदि मरीज को समय पर रक्त मिल जाए तो उनको सही ढंग से इलाज हो जाता है और उनका जीवन बच जाता है। शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के लिए सीपीआर की जानकारी महत्वपूर्ण है। इससे हम किसी भी मरते हुए व्यक्ति को जीवनदान दे सकते हैं। उन्होंने दिव्यांगजनों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा एक महिला दिव्यांग को व्हील चेयर भी उपलब्ध कराई।

मोहिनी स्वप्रिल पाटिल ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने नागरिकों विशेषकर युवाओं से रक्तदान शिविर में बढ़चढक़र भाग लेते हुए रक्तदान करते हुए अनमोल जिंदगियां बचाने का आह्वान किया। उन्होनें युवाओं से रैडक्रास की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने का भी आह्वान किया।

इस अवसर पर रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करने के लिए 18 से 60 वर्ष की आयु व वजन 48 किलो से ज्यादा, हिमोगलोबिल 12.5 ग्राम से ज्यादा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करने से रक्तदाता कई प्रकार की बीमारियों से बचा रहता है। नोडल अधिकारी सीएसार जितिन शर्मा ने अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को जन्मदिन व महापुरुषों की जयंती एवं अन्य महत्वपूर्ण दिवसों पर रक्तदान करना चाहिए।

इस मौके पर सीएसआर कमेटी के सदस्य दीपक मंगला, सिविल अस्पताल ब्लड बैंक से डा. सोनाली एवं ब्लड टीम तथा रेडक्रॉस के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति