रेवाड़ी के यादव नगर स्थित क्रोसफिट जिम में रेडक्रॉस सोसाइटी और नागरिक अस्पताल के सौजन्य से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन यंग मेंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने किया।
जिम के संचालक प्रवीण यादव के बेटे आदि यादव के जन्मदिन पर लगाए गए इस ब्लड डोनेशन कैंप में 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिम संचालक प्रवीण यादव के बेटे के जन्मदिन के मौके पर लगाए गए इस कैंप की सराहना करते हुए अमित स्वामी ने इसे अच्छी पहल बताया और दूसरे लोगों को भी इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि की ओर से रक्तदाताओं का बैज लगाकर और प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर ललित यादव, साहिल यादव, नवीन यादव, संजीव, सुरेंद्र, मोंटी व बंटी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें