भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला प्रधान समय सिंह के नेतृत्व में नए जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा से मुलाकात की और उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। बीकेयू की ओर से डीसी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि फसल बीमा योजना के पंजीकरण के लिए किसानो को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाध्यक्ष समय सिंह ने उपायुक्त से इस मुद्दे पर कृषि अधिकारियो के साथ मीटिंग करने का आग्रह किया। जिस पर उपायुक्त ने जल्द समस्या के समाधान की बात कही। इस मौके पर जिलाध्यक्ष समय सिंह, डॉ. रोहताश रोझूवास, बाबूलाल कालका, राजकुमार, अशोक नम्बरदार आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें