हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी सर सब कमेटी के सदस्य एवं सीएलजी कमेटी के अध्यक्ष सुनील भार्गव एडवोकेट एवं 23 अन्य वकीलों ने नगर परिषद के खिलाफ मुख्यमंत्री गृहमंत्री वह मंत्री हरियाणा शहरी निकाय निगम को पत्र लिखकर नगर परिषद की कार्यशाली पर सवाल लगाते हुए नगर परिषद रेवाड़ी में हो रही भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए मुख्यमंत्री को शिकायत की है इस शिकायत में नगर परिषद के अंदर जब से अध्यक्ष बने हैं उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे की अध्यक्ष बनने के बाद शहर की कायाकल्प हो जाएगी लेकिन लगभग 3 साल बीतने के बावजूद भी शहर के समस्या जो की तो बरकरार है शहर के अंदर आवारा पशुओं का जमावड़ा जमावड़ा बना रहता है जगह-जगह गंदगी शहर के अंदर मौजूद है और इस गंदगी को खाने के लिए जगह-जगह आवारा पशुओं का विराजमान रहते हैं और यह आवारा पशु आपस में लड़कर कई व्यक्तियों की जान ले चुके हैं वह कई व्यक्तियों का घायल कर चुके हैं इसके साथ-साथ यह भी आरोप लगाया है इन पशुओं को पहुंचने के लिए नगर परिषद ने काफी पैसा कागजों तक दिखा रखा है इसकी जांच करवानी चाहिए ताकि घपला उजागर हो सके श्री भार्गव ने बताया की शहर शहर वी सेक्टरों की सड़के सारी टूटी गई है उनमें 2 से 3 फूट गए रे गड्ढे बड़े हुए हैं अधिकारियों का काफी ध्यान दिलाने के बावजूद इन गडो के कारण आए दिन एक्सीडेंट का शिकार बन जाते हैं और जो सदके नगर परिषद द्वारा बनाई गई है वह भी तीन से चार माह में टूट जाती है उनकी भी जांच की जानी चाहिए इसके साथ-साथ श्री भार्गव ने बताया कि शहर के अंदर दो बार ट्रैफिक लाइट जलाई गई और करोड़ों रुपए करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी ट्रैफिक लाइट आज तक बंद पड़ी है इन ट्रैफिक लाइटों पर सिर्फ लाइट ही लगी हुई है यह लगने के बाद सिर्फ दो-तीन दिन ही चल पाई इस और भी ध्यान देना जरूरी है और घपले को उजागर करना जरूरी है श्री भार्गव ने बताया की शहर के अंदर सौंदर्य करण के नाम पर जगह-जगह सुल्तान लाइट लगाई गई उन पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा और वह आज बंद पड़ी है और जो चल रही है वह भी नाक के बराबर चल रही है इसके साथ-साथ शहर में पानी निकासी के नाम पर जगह ड्रेनेज सिस्टम बनाए गए थे वह भी बंद पड़े हैं और इन पर कुल कितना पैसा खर्चा आया इसकी भी जांच करवानी जरूरी है शहर के अंदर जगह नगर परिषद द्वारा शौचालय बनाए गए यह पब्लिक शौचालय सिर्फ दिखाओ मात्र बनकर रह गए इन शौचालय में दुर्गंध फैली हुई है कोई भी सवाई व्यवस्था सुचारू रूप से न होने के कारण लोग इसके अंदर शौचालय करने के लिए नहीं जा सकते श्री भार्गव ने बताया भार्गव एडवोकेट ने बताया की शहर के चारों गेट का जिम्मा नगर परिषद का है लेकिन नगर परिषद रंग पेंट करने के अलावा कोई कार्य नहीं करती हालत यह है कि अभी हाल ही में शहर का भदवास गेट का एक ऐसा एक हिस्सा टूटकर एक व्यक्ति पर गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई इसके मृत्यु के लिए भी नगर परिषद के अधिकारी जिम्मेवार है इसकी भी जांच की जानी चाहिए शिकायत भेजने वालों में अधिवक्ता धर्मेंद्र सुहाग विवेक यादव मनोज यादव अमर सिंह यादव कपिल यादव सुरेश कुमार तेज सिंह यादव सिद्धार्थ स्वामी अंकित धर्मेंद्र हरिओम यादव जयंती यादव सुधीर यादव जोगेंद्र कुमार नरेश यादव आदि ने ज्ञापन भेज कर मुख्यमंत्री महोदय गृहमंत्री वह मंत्री लोकल बॉडीज से मांग की है कि इसकी जांच किसी अन्य उच्च अधिकारी से करवाई जावे ताकि जो नगर परिषद में भ्रष्टाचार हो रहा है उसका उजागर हो सके।
Home
Uncategories
Rewari News : नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर नगर निकाय मंत्री और मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें