Rewari News : भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की ओर से रक्षाबंधन पर्व मनाया गया



रक्षा बंधन उत्सव न केवल भाई बहन के बीच के अटूट सम्बंध का पर्व है साथ ही भारतीय संस्कृति का अनुपम पर्व है ।

भारत विकास परिषद , विवेकानंद शाखा के द्वारा , शाखा द्वारा संचलित *विवेकानंद कौशल - शिक्षा केन्द्र* पर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया । कार्यक्रम में, *शिक्षा केन्द्र पर पढ़ने वाले सेवा बस्तियों के बच्चों* ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र  बांधे साथ ही विवेकानंद शाखा के सदस्यों को भी रक्षा सूत्र बांधे।

रक्षा सूत्र के इस महापर्व पर विवेकानंद शाखा के सदस्यों ने बच्चों को सदैव  बेहतर संस्कार युक्त, शिक्षा देने का वादा किया।

कार्यक्रम में शिक्षा केन्द्र के बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये । यहाँ राखी बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित हुये, जिसमे विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।

कार्यक्रम में केंद्र संचालिका व महिला संयोजिका श्रीमती प्रवीण मेहता जी ने इस केंद्र व इसपर चलने वाले विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। विवेकानंद शाखा अध्यक्ष श्री मोहन गोयल ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।



कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ कोमल यादव, प्रांतीय संयोजक प्रशांत गुप्ता, श्री राम शाखा अध्यक्ष CA जितेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील, संगठन सचिव संजीव, CA यशपाल यादव, विशेष सहयोगी श्रीमती मृदुला, श्रीमती  वीना देवी व बच्चों के अभिभावक आदी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें