रेवाड़ी के सेक्टर 18 स्थित फिटनेस हाइट जिम पर जिला रेवाड़ी पावर लिफ्टिंग संगठन द्वारा रेवाड़ी जूनियर सीनियर मेंस एंड वूमेंस बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यंग मेंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एशियाई बॉडीबिल्डिंग एवं फिजिक्स स्पोर्ट्स फेडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा की जीवन में सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता अपितु कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।
इसलिए जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर समर्पित प्रयास करें तो सफलता आपके कदम चूमेगी। साथ ही कहा कि व्यायाम को जीवन में अपनी दिनचर्या में शामिल करें ताकि बीमारियों से दूर तथा स्वस्थ रह सके।
अमित स्वामी ने विजेताओं को पदक एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिम संगठन रेवाड़ी के पदाधिकारी जोगिंदर चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अमित स्वामी एवं जोगिंदर चौधरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें