हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के सदस्य प्रशांत भारद्वाज का ने कहा की हरियाणा टूरिज़्म के चेयरमैन अरविंद यादव ने जो तल्ख़ टिप्पणी केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह पर की है उससे पूरी तरह साबित हो गया है कि बीजेपी में ज़बरदस्त आंतरिक कलह है पहले मुख्यमंत्री के रेवाड़ी आगमन पर राव एवम् उनके तमाम समर्थकों का उनके कार्यक्रमों से दूरी बनाना और अब अरविंद यादव के बयान से साबित होता है की दूसरों की गुटबाज़ी का उपहास उड़ाने वाली भाजपा एक दूसरे पर इल्ज़ाम लगा कर अपनी भद्ध पिटवाने में लगी है।
उन्होंने कहा की डॉ अरविंद यादव के बयान से पता चलता है की कांग्रेस छोड़ कर जाने वाले नेताओं कि बीजेपी में क्या हालत होती है ना तो राव बीजेपी के अभी तक हो सके है और ना ही बीजेपी के कार्यकर्ता राव को अपना मानते है दोनों ही पक्ष सिर्फ़ मजबूरी में इन संबंधों को ढो रहे है। उन्होंने कहा कि राव इंदरजीत सिंह और कैप्टन अजय सिंह यादव हरियाणा के बहुत ही वरिष्ठ नेताओं में है पर जहां कैप्टन कांग्रेस में एक रुतबा रखते है वही राव इंदरजीत सिंह को बीजेपी के हरियाणा के तो छोड़ो स्थानीय भाजपा के कार्यकर्ता कितना मनसम्मान करते है वो हरियाणा टूरिज़म के चेयरमैन के बयान से पता लगता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें