रेवाड़ी जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के स्थानांतरण के बाद जिला रेवाड़ी के 31वें जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा के पदभार संभाल लेने पर सामाजिक संगठन मानव अधिकार परिषद के पदाधिकारीयों और सदस्यों ने मुलाकात की और उन्हें रेवाड़ी में पदभार संभालने पर बधाई दी और बताया कि मानव अधिकार परिषद सदैव प्रशासन की मदद के लिए सदैव तैयार रहता है।
जिला उपायुक्त महोदय ने भी पदाधिकारीयों का धन्यवाद किया इस अवसर पर पर मानव अधिकार परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, महासचिव राव भूपेंद्र सिंह, सचिव डॉ दिनेश कुमार यादव, राकेश शर्मा, चरण सिंह, कार्य क्रम आयोजक जय प्रकाश पंडित, सुशील कुमार, त्रिदेव, मीडिया प्रभारी विजय पाल, संगठन मंत्री प्रताप सिंह और नरेश कुमार मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें