रेवाड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिठवाना में बुधवार को खंड स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 17 कैटेगरी के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दुष्यंत कुमार ने किया। ब्लॉक लेवल की इस प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर अंडर 14 कैटेगरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिठवाना और अंडर 17 कैटेगरी में विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिल्लड की टीम को प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में गांव बिठवाना के सरपंच संजय कुमार और वॉलीबॉल कोच व प्रशिक्षक सतीश कुमार तथा रजत व पवन और विभिन्न विद्यालय से आए अध्यापकों का विशेष योगदान रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें