ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : गांव धामलावास मे कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कमांडेंट सुखबीर व शहिद राजबीर के स्मारक स्थल पर पूर्व एमपी डॉ सुधा यादव एवं वर्तमान में बीजेपी संसदीय बोर्ड की सदस्य व उसके पुत्र सिद्धार्थ यादव एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर समाधि स्थल के आसपास लगभग सौ पौधे लगाए गए। जिसमें ग्राम पंचायत धामलावास की सरपंच मंजू देवी व सुभाष धामलावास एवं पंचायत के सदस्य व गांव के लोगों ने मिलकर पौधारोपण किया पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया।
सुभाष धामलावास ने कहा कि सावन के महीने में बारिश के मौसम में सभी अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं और पर्यावरण को सुरक्षित करें। पेड़ पौधों पर ही हमारा जीवन निर्भर है और पीपल एवं वटवृक्ष जैसे पौधे तो हमारा कई पीढ़ियों तक साथ निभाते हैं। पौधारोपण में निम्नलिखित लोगों का योगदान रहा। सरपंच मंजू देवी, जगदीश साहब, सुभाष धामलावास, प्रदीप कटारिया, सुरेश राघव, पूर्व पंच मुनीलाल, संदीप डीपी, भूपेंद्र, मनोज उर्फ मोनू, वार्ड नंबर 14 के पूर्व प्रत्याशी अमन धामलावास, संदीप HP पीथड़ावास, सत्यवीर दूधिया, अशोक होलदार, प्रियांशी, विरेंदर, श्योराज इंस्पेक्टर, अजय इंजीनियर ,रोहित उर्फ गूंगा आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें