यह कार्यशाला दिन शुक्रवार 25 अगस्त तथा शनिवार 26 अगस्त को आयोजित की गई। इस दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्य व्याख्याताओं ए. पी. एस. एकेडमी लखनऊ की प्रधानाचार्या श्रीमती हेमा कलाकोटि जी तथा बी.पी.एस स्कूल लखीमपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम अवस्थी जी ने "नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति" की नीतियों से शिक्षकों को जागरूक किया ।
इस कार्यशाला में जनपद सीतापुर तथा लखीमपुर के विभिन्न सीबीएसई विद्यालयों के 48 शिक्षकों ने भाग लिया एंव इस कार्यशाला का लाभ उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश सिंह ने कहा कि सीबीएसई के द्वारा आयोजित इस प्रकार की कार्यशालाओं से सीखकर शिक्षक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के द्वारा छात्रों का सर्वांगिण विकास करने में सक्षम होंगे।
कार्यशाला के समापन के अवसर पर हेड मिस्ट्रेस जूनियर विंग श्रीमती सविता सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
- शैलेंद्र यादव, ग्राम समाचार, सीतापुर (उत्तर प्रदेश)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें