ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। शंभुगंज के इटवा गांव में बिजली का वायरिंग करने के दौरान फुल्लीडुमर बाजार निवासी 22 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया। आनन फानन में इटवा के ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए खेसर स्थित बांके बिहारी मेमोरियल हॉस्पिटल लाया। जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देख उसे इलाज हेतु फुल्लीडुमर रेफर कर दिया। हालाँकि फुली डूमर के चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को
मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम रवि कुमार है। जिसके पिता का नाम विनोद साह है। फुल्लीडुमर में घटना की जानकारी मिलते ही ए एस आई महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। इसके बाद ए एस आई ने शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया एवं गांव में मातम का माहौल है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें