ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। खबर बांका जिले की बाराहाट थाना क्षेत्र की है जहां उत्पाद विभाग टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर 1020 बोतल विदेशी शराब के साथ प्रयुक्त वाहन को जप्त करने में कामयाबी हासिल की है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के आदेशानुसार उत्पाद विभाग टीम में शामिल उत्पाद विभाग टीम की अवर निरीक्षक विनीता भारती सहायक और निरीक्षक अरविंद कुमार सिपाही स्वीटी कुमारी आदि के संयुक्त में बाराहाट
थाना के मुख्य सड़क मार्ग छापेमारी अभियान चला कर एक टाटा मैजिक से कुरकुरे के बैग में छिपकर ले जा रहे 45 कार्टून इंपीरियल ब्लू के कल 1020 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया। वही चालक सह शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गई। इस बाबत उत्पाद विभाग टीम के अवर निरीक्षक विनीता कुमारी ने बताई की जप्त शराब एवं वाहन निबंधन संख्या के अनुसार मलिक के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें