ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। ट्रैक्टर की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के खंजरपुर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से पांच वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्चे गांव के ही तुफान ठाकुर की पांच वर्षीय पुत्री कुसुम कुमारी है। परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची घर के बाहर खेल रही थी
तभी गांव की ओर से आ रही ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर बच्ची को धक्का मार दिया। परिजनो की मदद से जख्मी बच्चा को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर पंकज कुमार ने बच्ची को देखते ही मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत का सुचना मिलते ही बच्ची के परिजनो में कोहराम मच गया।मृतक बच्ची की मां समेत अन्य परिजनो का रो -रोकर बुरा हाल देखा गया। परिजनो का करूण रूदन देखकर अस्पताल परिसर में मौजूद लोगो की भी आंखे नम देखी गई।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें