ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। फूलीडूमर प्रखंड के राता पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोरखडीह में पानी की समस्या से विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं शिक्षक काफी परेशान है. वहीं इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के सहायक शिक्षक कैलाश चौधरी, मोहम्मद दिल नवाज रिजवी एवं रसोईया हंस देवी एवं खुशबू देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि विद्यालय में दो सरकारी चापाकल है. जिसमें एक चापाकल वर्षों से खराब है, तथा दूसरे चापाकल से दूषित पानी निकलता है जो पीने लायक नहीं है. मजबूरन दूषित पानी से मध्याह्न भोजन बनाया जाता है. जिससे बच्चे बीमार हो रहे
हैं. आगे शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय में लगा पानी टंकी भी खराब है. एमडीएम संचालन हेतु दूर से पानी लाना पड़ता है जिससे काफी परेशानी हो रही है. आगे शिक्षकों ने यह भी कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी को विद्यालय की समस्या से अवगत कराया गया लेकिन किसी ने के ध्यान नहीं देने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है. वहीं सोमवार को विद्यालय में कुल नामांकित 77 छात्र छात्राओं में 53 छात्र-छात्र विद्यालय में उपस्थित थे एवं एमडीएम भी मीनू के अनुसार दिया जा रहा था.
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें