ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्रहार गांव से पुलिस ने छापेमारी कर 7 किलो गांजा एवं एक देशी कट्टा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शंभूगंज पुलिस को पिछले कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि छत्रहार गांव में मुकेश राय के घर पर मादक पदार्थ का कारोबार फल फूल रहा है। इसी सूचना के आलोक में मंगलवार को थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने सशस्त्र बलों
के साथ छापेमारी करते हुए छत्रहार गांव के मुकेश राय के घर से 7 किलो गांजा एवं एक देशी कट्टा बरामद किया। जबकि तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर छत्रहार गांव के पिंकी देवी, शिवम कुमार सहरोय गोयड़ा गांव के राहुल कुमार बताया जा रहा है। साथ ही एक बाइक भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ रखने एवं खरीद बिक्री करने के सुसंगत धारों के तहत कार्रवाई में जुटी है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें