ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। पति के दूसरी शादी का विरोध करना विवाहिता को भारी पड़ गया. नाराज पति व ससुराल वालों ने पहली पत्नी व एक पुत्री को मारपीट करके घर से निकाल दिया. रजौन पुलिस ने पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला गांव मकरमडीह व थाना रजौन से जुड़ा है. यहां के जैनुल अंसारी के पुत्र एजाज अंसारी का विवाह भागलपुर जिला के सजौर थाना के दौना गांव निवासी मो. ऐजाज की पुत्री गुलस्ता प्रवीण के साथ हुआ था. शादी के बाद दोनों को दो वर्ष की पुत्री है. 9 सितंबर को गुलस्ता परवीन अपनी पुत्री को लेकर अपने मायके
से मकरमडीह ससुराल पहुंची थी. ससुराल पहुंचते ही ससुर जैनुल अंसारी, जेठ इमामुल अंसारी तथा सास मुस्तरी खातून ने मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. सभी ने मिलकर बोला कि तुम्हारा इस घर में कुछ भी नहीं है. ससुराल आने के बाद मुझे जानकारी मिली कि मेरे पति एजाज अंसारी ने 2022 में हमें बिना जानकारी दिए दौना गांव के ही काजल प्रवीण से भाग कर शादी किया है. शादी के बाद से हमें तथा मेरी पुत्री को कोई खर्च नहीं देता साथ ही वह कहता है कि मायके जाकर रहो हमारा तुम्हारा कोई रिश्ता नहीं है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला के आवेदन पर पति व ससुराल वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें