ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बेलहर थाना अंतर्गत के सौताडीह गांव के झगड़ावा पुल के पास गोलीकांड में रविवार संध्या 30 वर्षीय विजय कुमार सिंह की मौके पर मौत हो गई थी। सोमवार को शव को परिजनों ने बेलहर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर रख कर सड़क को जाम कर दिया .जिससे आमजनों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सड़क जाम को
हटाया. पुलिस लगातार प्रयास कर शक के आधार पर दो आरोपियों को कारतूत के दो खोखा, दो मोबाइल और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफतार युवक में जमुआ गांव निवासी चंदन कुमार जबकि बेलहर बस्ती के निवासी बिक्रम यादव को गिरफ्तार किया है.पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से लगातार पुछताज कर रही है.वही बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की यह हत्याकांड डीजे बजाने के बकाया पैसा मांगने की वजह बताई जा रही है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें