ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। रजौन प्रखंड क्षेत्र के पड़घड़ी लकड़ा पंचायत दौना लकड़ा गांव में सोमवार की सुबह को एक महिला अपने घर के छप्पर पर से सब्जी तोड़ने के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौत के बाद शव को लेकर परिजन वापस अपने गांव लौट गए। जानकारी के अनुसार दौना लकड़ा गांव निवासी अनिल
हरिजन की 40 वर्षीय पत्नी किरण देवी अपने घर के छप्पर पर सब्जी तोड़ने चढ़ी थी। सब्जी तोड़ने के क्रम में पैर फिसलने वो जमीन पर गिर गई। जमीन पर गिरने से महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। इस घटना के बाद परिजन उन्हें आनन फानन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए निकले। लेकिन गांव से ही कुछ दूर जाने के बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया। परिजन सब को लेकर वापस अपने गांव लौट गया। शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पति व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें