ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। अपना बाएं हाथ काट कर दाएं हाथ में लेकर घूमते युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान बांका जिले के फूलीडूमर प्रखंड अंतर्गत कैथा पंचायत के कैथा गांव निवासी राधेश्याम यादव के पुत्र सुमन कुमार के रूप में की गई है. जो अपना बाए हाथ काटकर दाएं हाथ में लेकर सुल्तानगंज बाजार में
रविवार देर संध्या घूमते देखा गया. उसके बाद कटे बाएं हाथ को गंगा में बहा देने बात कही जा रही है. जिसने भी यह दृश्य देखा वह दंग रह गया. आनन फानन में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. परिजनों ने बताया कि कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. और रविवार को दोपहर घर से निकला था, वही इस घटना से परिजन सदमे में है.
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें