ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में अवैध शराब बिक्री करने का विरोध झारखंड पुलिस के एक जवान को मंहगा पड़ गया। शराब विक्रेता ने दबंगई का परिचय देते हुए पुलिस के जवान को पींटकर जख्मी कर दिया तथा नुकीली हथियार से प्रहार कर पुलिस के जवान की आंख फोड़ दिया। इस मामले में जख्मी पुलिस जवान लाखपति सिंह की पत्नी रीमा कुमारी ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि उनके पति झारखंड सशस्त्र पुलिस में नौकरी करते हैं। मंगलवार की रात में वह अपने पति के साथ घर के बाहर बैठीं थीं तभी गांव के ही मिथिलेश शर्मा एवं उनके पुत्र रोहित कुमार तथा छोटू कुमार लाठी डंडा एवं धारदार नुकीला हथियार लेकर आए तथा उनके पति पर खंती से हमला कर दिया जिससे वह गिर गए।
मिथिलेश शर्मा ने अपने दोनों पुत्रों को कहा कि वह उनके धंधे में रोड़ा अटकाता है इसे जान से मार दो। तब छोटू कुमार उनके पति के सीने पर चढ़ गया तथा अपने पिता से उनकी आंख निकालने को कहा। मिथिलेश शर्मा ने अपने हाथ में लिए नुकीले रॉड से उनके दाहिने आंख में घोंप दिया। यह देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी तब आस पड़ोस के लोग आए। लोगों को आता देख तीनों वहां से फरार हो गए। घायल पुलिस जवान को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि भागलपुर एवं पटना से भी उन्हें चेन्नई रेफर कर दिया। जहां शुक्रवार को उनकी आंख का ऑपरेशन किया जा रहा है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें